KKR के लिए बुरी खबर, IPL शुरू होने से पहले इंजर्ड हुआ ये घातक गेंदबाज, डूबे करोड़ों रुपए

srashti
Updated on:

IPL 2025 के लिए नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कई शानदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर एक मजबूत स्क्वॉड तैयार किया है। लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनका प्रमुख तेज गेंदबाज लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हो गया है।

स्टार गेंदबाज एनरिक नॉर्किया हुए इंजर्ड

KKR ने साउथ अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन SA20 लीग में खेलते हुए नॉर्किया बैक इंजरी का शिकार हो गए। इस गंभीर चोट के कारण वे न सिर्फ SA20 लीग बल्कि फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं।

KKR और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए झटका

नॉर्किया की इंजरी केकेआर और साउथ अफ्रीकी टीम दोनों के लिए बड़ा झटका है। चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही IPL 2025 शुरू होगा। अगर नॉर्किया पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते, तो KKR को अपने मुख्य तेज गेंदबाज की कमी खलेगी।

स्पीड और विकेट लेने में माहिर हैं नॉर्किया

एनरिक नॉर्किया की गिनती IPL के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है। वह 156.22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं। IPL में उनके नाम 46 मैचों में 60 विकेट दर्ज हैं। पिछले सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।

इंजरी ने प्रभावित किया करियर

नॉर्किया का करियर अक्सर इंजरी से प्रभावित रहा है। वह टी20 विश्व कप 2024 में भी चोट की वजह से खेल नहीं पाए थे। 42 टी20 मैचों में 53 विकेट लेकर अपनी क्षमता साबित कर चुके नॉर्किया बार-बार चोटों के कारण मैदान से दूर होते रहे हैं।

IPL 2025 से बाहर होने की अटकलें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्किया IPL के पहले चरण या पूरे सीजन से बाहर रह सकते हैं। उनके न खेलने की खबर ने KKR के खिताबी सपनों पर पानी फेर दिया है। नॉर्किया जैसा विकेट टेकिंग गेंदबाज टीम की रणनीतियों में अहम भूमिका निभाता, लेकिन उनकी इंजरी के कारण केकेआर को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा।

KKR ने IPL 2025 के लिए मजबूत टीम बनाई है, लेकिन नॉर्किया की चोट टीम के संतुलन पर असर डाल सकती है। अब यह देखना होगा कि टीम इस मुश्किल का सामना कैसे करती है और उनकी गैरमौजूदगी में कौन उनकी जगह लेता है।