घटिया: ग्राम गुराड़िया गुर्जर में शासकीय जमींन पर लिया कब्जा, कीमत लगभग 2.25 करोड

Rishabh
Published on:

उज्जैन 17 फरबरी: कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में उज्जैन जिले में अतिक्रामको के कब्जे से शासकीय जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई निरंतर जारी है ।आज घटिया तहसील के ग्राम गुराड़िया गुर्जर में 100 बीघा शासकीय जमीन जिसकी कीमत लगभग 2.25 करोड़ है पर एसडीएम गोविंद दुबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राय के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व विभाग के अमले ने कब्जा प्राप्त किया ।

उक्त जमीन पर ग्राम के हिंदू सिंह मोड़ सिंह मेहरबान सिंह हुकुम सिंह ,नेटवर् कैलाश तोलाराम सीता राम इंदर सिंह अंतर सिंह निर्भय सिंह राकेश करण सिंह आदि का कब्जा था । तहसील न्यायालय से बेदखली आदेश पारित कर कब्ज़ा लेने की कार्यवाही की गई हैं। कार्रवाई में टी आई बिपिन बाथम , तहसीलदार घटिया शिवराम कनासे , एवं थानों का पुलिस बल मौजूद था ।जमीन को कब्जे में लेते हुए यहां पर शासकीय भूमि का बोर्ड लगा दिया गया है ।