पिछड़ा वर्ग एक्टिविस्ट नीरज राठौर ने भोपाल के मेडिकल कालेजो की स्कालरशिप के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Share on:

सेवा में
श्री शिवराज सिंह जी चौहान
माननीय मुख्यमंत्री
मध्यप्रदेश शासन
भोपाल

विषय- भोपाल के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजो द्वारा ओबीसी स्कॉलरशिप में 15% कटौती एवं 15% पैसा डेवलपमेंट के नाम पर अवैधानिक पैसा काटने वालो के खिलाफ डंडा चला दो यशस्वी मुख्यमंत्री जी

माननीय मुख्यमंत्री जी,

मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से चला की भोपाल के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजो द्वारा ओबीसी स्कॉलरशिप में 15% कटौती एवं 15% पैसा डेवलपमेंट के नाम पर अवैधानिक पैसा काटा जा रहा है. इसको लेकर इन्होंने मेडिकल एजुकेशन विभाग से भी गुहार लगाई थी. प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में है. ऐसे में इनको जब एडमिशन दिया गया था. उस वर्ष प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में स्कॉलरशिप का लालच दिया गया था. साल भर बाद ही इनकी स्कॉलरशिप में से 15% डेवलपमेंट चार्ज के काटे जाने लगे हैं. इसी के विरोध में भोपाल और आसपास के मेडिकल प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के 500 से अधिक छात्रों ने नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसे आपने भी देखा होगा.
पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, चिरायु मेडिकल कॉलेज, अरविंदो मेडिकल कॉलेज, एलएन मेडिकल कॉलेज, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, महावीर मेडिकल कॉलेज, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज,अमलतास मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मीडिया को बताया कि सिर्फ ओबीसी वर्ग के छात्रों की स्कॉलरशिप में कटौती की गई है. जबकि एससी, एसटी वर्ग के छात्रों को पूरी छात्रवृत्ति दी जा रही है. डेवलपमेंट फीस के नाम पर विभाग से सिर्फ ओबीसी बच्चो की स्कॉलरशिप में कटौती की जा रही है, ये कहा का न्याय है ?
डीएमई जितेन शुक्ला से ये सभी ओबीसी के स्टूडेंट मिलने गए तो आश्वासन देकर टाल देते हैं. डा. प्रिंसी साहू ने बताया कि सभी वर्गों के छात्रों से शासन ने अनुबंध किया है कि पढ़ाई पूरी होने के बाद पांच वर्ष तक ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देनी होगी, यदि अनुबंध तोड़ा जाता है तो 25 लाख रुपये शासन को देने होंगे. सभी वर्गों के छात्रों के लिए यहां तक नियम एक जैसे हैं लेकिन स्कालरशिप के मामले में ओबीसी छात्रों के साथ भेदभाव शुरू कर दिया है. सभी ओबीसी छात्रों की एक-एक सत्र की स्कालरशिप कटकर आई है, जो की न्यायोचित नहीं है.
मेरा आपसे आग्रह है की इन प्राइवेट मेडिकल कालेजो पर डंडा चलाते हुए पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स के साथ अन्याय मत होने दो.
कृपया मेडिकल एडुकेशन विभाग को उपरोक्त समस्या के निराकरण के निर्देश देने की कृपा करते हुए अवगत कराने का कष्ट करे.

संलग्न- पेपर की कतरन

धन्यवाद

नीरज कुमार राठौर
संभागीय अध्यक्ष
संयुक्त पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ,मध्य प्रदेश
नेशनल प्रेसिडेंट- गौतम बुध्ध एजुकेशन सोसाइटी
वोलिंटियर- इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन- यूरोपियन यूनियन
पूर्व वोलिंटियर- संयुक्त राष्ट्र संघ, सेंट्रल इंग्लैंड