वत्सल सेठ के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने दिया बेटे को जन्म

Deepak Meena
Published on:

सोशल मीडिया पर लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं का विषय रहने वाली अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने बेटे को जन्म दिया है। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से चर्चाओं में आई इशिता दत्ता पिछले लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में थी। अक्सर उनके बेबी बंप के साथ में वीडियो और फोटो वायरल हुआ करते थे।

इस बात की जानकारी खुद इशिता दत्ता के पति और बॉलीवुड अभिनेता वत्सल सेठ ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। खबर सामने आने के बाद से ही दोनों को लगातार शुभकामनाएं मिल रही है। वत्सल द्वारा शेयर की गई तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और सब खुशखबरी सामने आने के बाद कोई भी अभिनेत्री के चाहने वाले बच्चे का चेहरा देखना चाहते हैं।

सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री के गोद में बच्चा दिखाई दे रहा है। लेकिन उन्होंने इमोजी के माध्यम से बेटे के चेहरे को छुपा दिया है। ऐसे में फैंस की उत्सुकता बच्चों को देखने के लिए और भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। इशिता दत्ता ने दृश्यम टू में काफी शानदार किरदार निभाते हुए काफी बड़ी लोकप्रियता हासिल की है। लेकिन लंबे समय से हो अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में थी।