प्रशासन ने बाबरी विध्वंस की बरसी पर किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अयोध्या में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

Share on:

उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में आज बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मोके पर सरकार ने अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दी। 6 दिसंबर को हुई बाबरी विध्वंस पर , इस पर कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए सरकार ने कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम किये है। अयोध्या में आज अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ साथ किसी भी समुदाय को कोई भी कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं है।

दरअसल, आज के दिन को हिन्दू समुदाय द्वारा शौर्य दिवस के तौर पर और मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा इसे काला दिवस के तौर पर मानते है। यहाँ पर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एवं कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए प्रशासन ने किसी भी समुदाय को कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है।

प्रशासन ने साफ़ तौर पर अपनी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर किसी भी समुदाय के लोगो ने 6 दिसंबर को लेकर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया तो उसके ऊपर पुलिस कार्रवाई होगी। साथ हो प्रशासन ने कहा कि एक साइबर टीम भी गठन किया गया है सारे सोशल मीडिया पर अंज़र रखने के लिए, इसलिए सोशल मीडिया में भी अफवाह फैलाने और आपत्तिजनक पोस्ट डालने से बचे।

आपको बता दे कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद में फैसला रामलला विराजमान के पक्ष में सुनाया था। जबकि कोर्ट ने मुस्लिम समुदाय को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था।