कुश्ती में एक अंक से हारी बबीता फोगाट की बहन, तो कर ली खुदखुशी!

Mohit
Published on:

नई दिल्ली : खेल जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कुश्ती के एक फाइनल मैच हारने के बाद भारतीय महिला पहलवान रितिका ने खुदखुशी कर ली है. बता दें कि, तितका बबिता फोगाट, गीता फोगाट की ममेरी बहन थीं. बताया जा रहा है कि रितिका ने सोमवार की रात को गांव बलाली में फंदा लगाकर खुदखुशी की.

ख़बरों के अनुसार, रितिका ने 12 से 14 मार्च तक हुए राज्य स्तरीय सब जूनियर महिला और पुरुष कुश्ती टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. वहीं 14 मार्च को फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें रितिका एक अंक से मैच हार गई थीं. इस हार के सदमें को वजह झेल नहीं पाई. जिसके बाद 15 मार्च की देर रात करीब 11 बजे उन्होंने खुदखुशी कर ली.