चीनी सेना के पीछे हटने पर बबीता फोगाट ने की पीएम मोदी की तारीफ

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच विवाद करीब दो महीने तक चला हालांकि अब चीनी सेना पीछे हटने पर मजबूर हो गई है| भारतीय सेना ने सोमवार को बताया कि सीमा विवाद को लेकर कोर कमांडर स्तर की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप चीनी सेना ने विवाद वाले क्षेत्र से टेंट, वाहनों और सैनिकों को 1-2 किलोमीटर पीछे कर लिया है।

चीनी सेना के पीछे हटने के बाद बबीता फोगाट जो की भाजपा नेता और कुश्ती पहलवान है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की| बबीता फोगाट ने ट्वीट किया कि “झुकते भी हैं झुकाने वाला चाहिए। पीछे भी हटते हैं हटाने वाला चाहिए। चट्टान जैसा मजबूत नेता नरेंद्र मोदी चाहिए। चीन पीछे हट रहा है।”

बता दे कि ये वही बबीता है जिनके ऊपर दंगल फिल्म बनाई गई है| बबीता के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब वाहवाही चल रही है|