‘बाबर का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा..’ राजस्थान BJP अध्यक्ष सीपी जोशी ने दिया विवादित बयान, मचा बवाल

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीति गरम है. कांग्रेस बीजेपी एक दूसरे पर निशाना साध रहें है। तो इस बीच राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विवादित बयान दिया है. उदयपुर के भींडर कस्बे में एक सभा में कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. जिन लोगों को जय श्री राम बोलने में तकलीफ हो रही है, मेरा दावा है कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद बाबर का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा.

बता दें सीपी जोशी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भींडर कस्बे में सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौराल दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सनातन को गाली देते है. कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम के जन्म पर सवाल उठाए, उन्हें काल्पनिक बताया.

जोशी ने कहा कि राम मंदिर का फैसला आने के बाद संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की घोषणा की. उन्होनें कहा कि बाबर आक्रांता था और वह कभी पवित्र नहीं हो सकता. सीपी जोशी ने आम जनता से अकबर को महान बताने वालों को सबक सिखाने का आह्वान किया. इस मौके पर अरुण सिंह ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है.