बाबर आजम के बदले तेवर, ‘समझा लो वरना…’ फॉर्म में लौटते ही एडन मार्कराम से की ये चौंकाने वाली शिकायत, Video

srashti
Published on:
केपटाउन में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने फॉलोऑन खेलने के बावजूद जबरदस्त वापसी की। तीसरे दिन कप्तान शान मसूद और बाबर आज़म की शानदार बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, इस दौरान मैदान पर एक छोटा सा विवाद भी देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी।


मैदान पर हुआ विवाद

पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान जब बाबर आज़म और शान मसूद बेहतरीन लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, तो साउथ अफ्रीकी गेंदबाज वियान मुल्डर ने खेल भावना के विपरीत एक हरकत की। मुल्डर की एक गेंद को बाबर ने सीधा उनके पास खेला, लेकिन मुल्डर ने जानबूझकर गेंद को विकेट की ओर फेंकने के बजाय बाबर की ओर फेंक दिया, जिससे वह गेंद सीधे बाबर के पैर पर लग गई।


इस घटना से बाबर नाराज़ हो गए और उन्होंने तुरंत साउथ अफ्रीका के सीनियर खिलाड़ी एडन मार्कराम से शिकायत की। मार्कराम ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

बाबर और शान मसूद की रिकॉर्ड साझेदारी

फॉलोऑन के दबाव में खेलने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए बाबर आज़म और शान मसूद ने पहले विकेट के लिए 205 रनों की शानदार साझेदारी की। बाबर आज़म ने 124 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। वहीं, शान मसूद ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 102 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 213/1 रन बना लिए थे।

पहली पारी में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन

इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल 615 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से रियान रिकल्टन ने 259 रन की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली, जबकि टेंबा बवुमा (106), काइल वेरेने (100), और मार्को जानसेन (62) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी बेहद खराब रही और पूरी टीम केवल 194 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया। दूसरी पारी में बाबर आज़म और शान मसूद ने पारी को संभाला और टीम को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए एक मजबूत शुरुआत दी। उनकी साझेदारी ने मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है। चौथे दिन का खेल बेहद अहम होगा। पाकिस्तान की टीम अपनी पारी को और मजबूत करना चाहेगी, जबकि साउथ अफ्रीका जल्द से जल्द विकेट लेकर मैच पर अपनी पकड़ बनाना चाहेगी।