विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ बाबर आजम ने रच दिया इतिहास

Shivani Rathore
Published on:

आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तीसरे टी-20 मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। कोहली को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है। बाबर ने मंगलवार को एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने फिफ्टी ठोकी। उन्होंने इसी के साथ इतिहास रच दिया।

उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिन्होंने अब तक 38 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने तीन शतक भी जमाए हैं। कोहली के नाम एक शतक दर्ज है।