इंदौर से अयोध्या पहुंचे बाबा ने मचाया धमाल, सेल्फी लेने की लोगों में मची होड़

Suruchi
Published on:

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुछ ही समय बचा है। राम मदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां युध्द स्तर पर जारी है। ऐसे में देश-विदेश से मेहमानों के साथ साधु संत भी पहुचने लगें है। इसी क्रम में इंदौर से पहुंचे बवंडर बाबा ने राम नगरी में धूम मचा दी है.

बवंडर बाबा इंदौर से बजाज की एवेंजर बाइक से आए हैैं। वह अपनी बाइक को सनातन का रथ बताते हैं. इतना ही नही उनके पास हेलमेट भी है और मोबाइल पर लोकेशन देखने के लिए बाइक पर आगे ही एक फोन स्टैंड से लगा रखा है. लुक की बात करें तो बाबा किसी रॉक स्टार से कम नहीं लगते हैं.

यही कारण है कि बाबा के पास लोगों का तांता लगा रहता है। बाबा के राकस्टार लुक के वजह से उनके साथ सेल्फी लेने वाले लोगों की लाइन लग जाती है. बवंडर बाबा ने अपनी ऐवेंजर बाइक पर रुद्राक्ष की माला टंगी हुई है ।आपको बता दें बवंडर बाबा काफी फेमस हैं। और वह देश भर में कई धार्मिक यात्रायें भी करतें है। बाबा ने हिंदू देवी.देवताओं के चित्र को रैपर पर छापने पर अभियान भी शुरू कर रखा है। इसके लिए उन्होनें कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आवेदन भी दे रखा है।

गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पवित्र समारोह 22 जनवरी 2024 को होने वाला है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देभभर से मौजूद रहेंगे.