स्वामी रामदेव की सरकार से मांग, बोले- MSP पर दे गारंटी, किसानों से भी कही यह बात

Share on:

नई दिल्ली : योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार को सलाह दी है कि, केंद्र सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी कि MSP की गारंटी दे और कृषि कानूनों में संशोधन करें. साथ ही स्वामी रामदेव ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा कि, वे हठ छोड़े और इस आंदोलन को समाप्त करें.

मंगलवार को योग गुरु ने कहा कि, बातचीत से ही किसानों की समस्याओं का हल निकलेगा. किसानों को हठ छोड़ देना चाहिए. वहीं सरकार को कृषि कानूनों में संशोधन करना चाहिए. मंगलवार को एक निजी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान स्वामी रामदेव ने किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी.

स्वामी रामदेव ने कहा कि, सरकार किसानों की जो भी मांगें है, उन पर विचार करें और उन्हें पूरा किया जाए. सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर बीच का रास्ता निकालें. वहीं उन्होंने किसानों से कहा कि, कृषि कानूनों को रद्द करने का हठ ठीक नहीं है. उन्होंने माना कि, दोनों पक्षों की ओर से हठधर्मिता है और यह समाप्त होनी चाहिए.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर हरियाणा और पंजाब के किसानों का आंदोलन जारी है. उनकी मांग है कि, सरकार कृषि कानून रद्द करें. इसे लेकर अब तक किसानों और सरकार के बीच छह दौर की वार्ता हो चुकी है, वहीं सरकार ने भी कृषि कानूनों को वापस लेने से साफ़ इंकार कर दिया है. हालांकि इसी बीच एक बड़ी खबर यह है कि, किसानों ने केंद्र सरकार को अगले दौर की बातचीत के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे सरकार ने स्वीकार करते हुए बैठक के लिए किसानों को 30 दिसंबर को दोपहर दो बजे बुलाया है. सभी की उम्मीद इस बैठक पर टिकी हुई है, क्योंकि अब तक जितनी भी बैठकें सरकार और किसानों के बीच हुई है वे सभी बेनतीजा रही है.