बाबा महाकाल की दूसरी शाही सवारी आज, चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में दर्शन देंगे राजाधिराज

Share on:

Mahakal Temple: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल जो कि मध्य प्रदेश की उज्जैन नगरी में शिप्रा के किनारे विराजमान है। बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन नगरी पहुंचते हैं। ऐसे में सावन का महीना चल रहा है, जिसमें बाबा महाकाल की शाही सवारी करते एक सोमवार को निकाली जाती है।

इस दौरान बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं। बाबा महाकाल की शाही सवारी को देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु सोमवार के दिन उज्जैन पहुंचते हैं। ऐसे में बाबा महाकाल की दूसरी शाही सवारी 17 जुलाई यानी आज निकाली जाएगी। प्रत्येक शाही सवारी में बाबा महाकाल की अलग-अलग झलक देखने को मिलती है।

आज बाबा महाकाल श्रद्धालुओं को चंद्रमौलेश्वर के रूप में नगर का हाल-चाल जानने के लिए निकलेंगे। पहली सवारी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरी शाही सवारी में भी भारी संख्या में आस्था का सैलाब बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि, बाबा महाकाल की सवारी निकलने के पहले महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगी। उसके बाद भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।