वंदे भारत एक्सप्रेस की सवारी करते नजर आए बाबा महाकाल, तस्वीर हुई वायरल

Deepak Meena
Published on:

Vande Bharat Express MP: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश को आज बड़ी सौगात दी गई। बता दे कि उन्होंने भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जो कि भोपाल से इंदौर के बीच में चलेगी। देश में वंदे भारत ट्रेन को मिनी मेट्रो ट्रेन के रूप में भी देखा जाता है, जो कि अपनी हाई स्पीड के साथ ही मिलने वाली सुविधाओं को लेकर काफी ज्यादा पसंद की जाती है।

जानकारी के लिए बता दे कि पहले भी मध्यप्रदेश को वंदे भारत की सौगात मिल चुकी है जो कि भोपाल से दिल्ली के बीच में चलती है। लेकिन ये वंदे भारत भोपाल इंदौर और उज्जैन होती हुई लोगों को अपनी सेवाएं देगी जिसका बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे थे। वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद कई शानदार नजारे रेलवे प्लेटफार्म पर भी देखने को मिले।

लोग काफी खुशी के साथ वंदे भारत का रेलवे प्लेटफार्म पर इंतजार करते हुए नजर आए इतने नहीं कई लोग तो ट्रेन के साथ में सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए बच्चों के साथ ही कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आई है, जिसमें लोगों को काफी ज्यादा खुश कर दिया है। बता दे कि बाबा महाकाल भी वंदे भारत में सफर करते हुए नजर आए इस दौरान एक तस्वीर सामने आई है।

जिसमें सांसद शंकर लालवानी बाबा महाकाल की तस्वीर लेकर ट्रेन में सफर करते हुए नजर आए। बता दें कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोग का लोकार्पण होने के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। ऐसे में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वंदे भारत सबसे बड़ी सौगात मानी जा रही है।