कल से भक्तों को दर्शन देंगे बाबा केदारनाथ, भारी संख्या में पहुंचे यात्री, चरमराई व्यवस्था

diksha
Published on:

Kedarnath: लंबे समय से दर्शनार्थियों को बाबा केदारनाथ के दर्शन का इंतजार था जो जल्द ही खत्म हो जाएगा. कल से केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे. आज बाबा की डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंच गई है. पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन नहीं कर पा रहे थे. जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहले से ही केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं.

गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक जाने वाला 21 किलोमीटर का पैदल रास्ता पूरी तरह से पैक दिखाई दे रहा है. होटल में यात्रियों को ठहराने के लिए कमरे कम पड़ रहे हैं. भारी संख्या में पहुंचे यात्रियों को देखते हुए होटल वालों ने भी कमरे के रेट बढ़ा दिए हैं. यहां ना टेंट मिल पा रहे हैं और सिर छुपाने के लिए शेड की भी परेशानी है. यात्रियों को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है, साथ ही खाने-पीने की दिक्कत भी यहां देखी जा रही है.

Must Read- स्वस्थ्य इंदौर के तहत 7 मई को हो रहा साइक्लोथॉन का आयोजन, ऐसे ले सकते है हिस्सा

प्रशासन का कहना है कि केदारनाथ में उन लोगों को दिक्कत हो रही है जो बिना किसी तैयारी के यहां पर पहुंचे हैं. यह एक पहाड़ी इलाका है और यहां पर व्यवस्थाओं के साथ जाना सही रहता है. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को रात में गोरी कुंड से केदारनाथ धाम ना जाने की सलाह दी गई है. भीड़ के दबाव को देखते हुए सोनप्रयाग में गाड़ियों को रोक दिया गया है. छोटी गाड़ियों को ही गौरीकुंड तक जाने की इजाजत दी जा रही है.

Kedarnath

2 साल से यात्रियों को केदारनाथ दर्शन का इंतजार था. स्थानीय लोगों में भी दर्शन खुलने का उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि यात्रा के लिए जाने वाली सड़क जगह-जगह से जर्जर है जिसे सुधारने का काम अभी भी चल रहा है. तमाम परेशानियों के बाद भी यात्रियों का केदारनाथ धाम पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.