‘बाबा का ढाबा’ के मालिक का पब्लिसिटी स्टंट? की सुसाइड करने की कोशिश

Ayushi
Published on:

सोशल मीडिया पर छाया हुआ दिल्ली का बाबा का ढाबा का खूब वीडियो वायरल हुआ था। इस विडियो को देख कर लोग न सिर्फ उनके ढाबे में खाना खाने पहुंचे बल्कि लोग उन्हें दानराशि देकर उनकी मदद भी की। इस वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति की कहानी थी की कैसे इस महामारी के दौरान उनकी आमदनी लगभग खत्म हो थी। लोगों ने इंटरनेट पर इस वीडियो की खूब सरहाना की।

एक बार फिर ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद चर्चाओं में आए है। बताया जा रहा है कि ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने हाल ही में आत्महत्या करने की कोशिश की है। बता दे, दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रहने वाले कांता प्रसाद ने शराब पीकर नींद की गोली खाई और आत्महत्या की कोशिश की।

मामला गुरुवार रात करीब दस बजे का है। जब कांता प्रसाद ने शराब के नशे में नींद की गोलियां खा लीं। जानकारी के अनुसार, कांता प्रसाद को देर रात में ही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि अभी बाबा कांता प्रसाद खतरे से बाहर हैं। पुलिस को इस बारे में अस्पताल से ही जानकारी मिली है।