लोगों की मन की बात पढ़ने से मशहूर होने वाले बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में वह ग्रेटर नोएडा आए थे। जहां उनसे मिलने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ जमा हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं बाबा बागेश्वर लोगों की मन की बात पढ़ने के लिए कितने रुपए लेते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नेटवर्थ कितनी है? लोगों की इतनी भीड़ उमड़ आती है। तो लिए आज हम आपको बताते हैं। बाबा बागेश्वर की आखिर कमाई कितनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देखा जाए तो बाबा बागेश्वर की नेटबर्थ 19.50 करोड रुपए है। वह कथा प्रवचन और मन की बात पढ़कर कमाई करते हैं। लाखों सनातनी लोगों के विश्वास से बाबा को हर साल काफी चढ़ावा भी मिलता है। बाबा की एक कथा 15 दिन तक चलती है जिसके लिए उनकी फीस करीब 1 से डेढ़ लाख रूपए है।
बाबा की हर महीने की कमाई 3.5 रूपये हैं
बाबा बागेश्वर हर महीने लगभग 3.5 लख रुपए की कमाई कर लेते हैं। वहीं रोजाना करीब ₹8000 कमाते हैं। बाबा के पास उनका अपना एक पुराना घर है गधा और एक प्याला है जो वह अपने साथ हमेशा रखते हैं। बाबा लोगों की मां की बात पढ़ लेते हैं। कोई भक्त अपनी समस्या लेकर उनके पास आता है तो पहले ही उसे कागज पर लिख देते हैं कि इसका समाधान क्या हो सकता हैं।
बाबा बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि यह ध्यान विधि का नतीजा है जो सनातन धर्म को की सदियों पुरानी परंपरा है। अपनी शक्ति के जरिए वह भक्त की समस्या जानकर उसे कागज पर लिख देते हैं। हनुमान जी की कृपा से वह यह सब कर पाते हैं। हनुमान जी की तरह दिखने वाला यह मुगदर हमेशा बागेश्वर महाराज के साथ रहता है। उनका कहना है कि इसी मुगदर से उन्हें शक्तियां मिलती है। जिसके कारण वह हर भक्तजन की समस्या आसानी से समझ पाते हैं।