सोशल मीडिया पर इस मशहूर इन्फलुएंसर को मिल रही धमकियाँ, बोलीं- अब मुझे गालियां दीं तो सीधा पुलिस…

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 21, 2024

अब ट्रोलर्स के खिलाफ ‘स्प्लिट्सविला X5’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं और फेमस इन्फ्लुएंसर काशिश कपूर ने बड़ा एक्शन लिया है। वीडियो बनाते हुए उन्होंने मिल रहीं धमकियों का जिक्र किया है।

पिछले काफी समय से लगातार उनके और उनके परिवार के बारे में लोग काफी गंदा-गंदा लिख रहे हैं। अब कशिश ने एक वीडियो के जरिये परेशान होकर अपने सभी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कशिश ने धमकियां देने वाले ट्रोलर्स को सीधे-सीधे शब्दों में पुलिस के पास जाने की धमकी दी है।

वीडियो में कशिश कहते हुए नजर आ रही हैं कि ”पिछले कुछ दिन से मुझे तरह-तरह के मैसेज आ रहे हैं जिसमें उल्टी-सीधी गालियां दी जा रही हैं। अब बहुत ज्यादा हो गया है। बहुत सारे लोग मेरे बारे में प्यारी-प्यारी बातें कर रहे हैं उससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अब लोग मेरे भाई और मेरे पापा के बारे में उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं। अब मेरा मूड खराब हो रहा है अगर किसी ने मुझे गालियां दी और धमकियां दीं तो मैं सीधा पुलिस के पास जाकर केस करुंगी। तुम लोगों के स्क्रीनशॉट्स लूंगी और जाकर कंप्लेन करूंगी।”