आयुष्मान भारत में इंदौर नंबर वन पर, सांसद लालवानी द्वारा नए सेंटर का हुआ शुभारंभ

Share on:

केंद्र सरकार की योजनाओं के ज़मीन पर क्रियान्वयन को लेकर सांसद शंकर लालवानी की सक्रियता का असर अब दिखने लगा है। गरीबों के आसान इलाज के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत में इंदौर देश में प्रथम स्थान पर है। इंदौर में अब तक 8.88 लाख आयुष्मान योजना के कार्ड बनाए गए हैं जो देश में सर्वाधिक है।

पीसी सेठी अस्पताल में आयुष्मान योजना कार्ड सेंटर का शुभारंभ करने पहुंचे सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि हर गरीब को 5 लाख रु तक के मुफ्त और आसान इलाज के लिए मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस अभियान की शुरुआत की थी और मुझे खुशी है कि इंदौर इस योजना में देश में शीर्ष पर है। इंदौर लोकसभा क्षेत्र के लोगों को केंद्र एवं राज्य की सभी सरकारी योजना का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ मिले ये हमारा प्रयास है।

इसके साथ ही सांसद लालवानी ने प्रदेश के अत्याधुनिक प्रसूति गृह का उद्घाटन भी किया। इस प्रसूति गृह में प्रसूति के समय होने वाली किसी भी गम्भीर स्थिति से निपटने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आईसीयू बनाया गया है। साथ ही अत्यंत गम्भीर स्थिति के लिए वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है।

सांसद लालवानी ने बताया कि ये मध्यप्रदेश का आधुनिकतम अस्पताल है जहां सुरक्षित प्रसूति पर ज़ोर दिया गया है।

सांसद शंकर लालवानी ने बच्चों के आधुनिक टीकारण केंद्र का भी शुभारंभ किया। यहां टीका लगाने आए बच्चों के लिए खिलौने रखे गए हैं और केंद्र में कई कार्टून करैक्टर भी बनाए गए हैं।