अयोध्या: मंदिर में मूछों वाले हो श्रीराम, इस नेता ने की मांग

Mohit
Published on:

लखनऊ। भूमि पूजन के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरु हो जाएगा। ऐसे में अब एक अनोखी मांग सामने आई है। दरअसल युवक ने मांग की है कि मंदिर में राम भगवान की जो मुर्ति होगी उसमें भगवान की मूछें भी हो। यह मांग किसी और ने नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के दिग्गज नेता रह चुके और अपना अलग हिंदुत्ववादी संगठन चलाने वाले महाराष्ट्र के संभाजी भिड़े ने की है।

भीड़े का कहना है कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर में भगवान राम की जो मूर्ति लगे, उसकी मूछें भी होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि असली भगवान राम की मूर्ति तो मूंछों के साथ ही होनी चाहिए। हालांकि अब इस पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि देश-विदेश में भगवान राम के जितने भी मंदिर और मूर्तियां हैं, वो सभी बगैर मूछों के ही हैं।

उनकी मूर्ति को लेकर ये विवाद कभी खड़ा भी नहीं हुआ, ऐसा पहली बार हो रहा है। बता दें कि कल 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर बनने के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया जा रहा है। भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही होना है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या में उपस्थित रहेंगे। साथ ही कई अन्य बड़े नेता और अतिथी भी यहां आएंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कार्यक्रम में करीब 200 लोगों को ही न्यौता दिया गया है।