Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अभिषेक के दिन ही ऑनलाइन दान के माध्यम से 3.17 करोड़ रुपए मिले थे। मंदिर में स्थापित 10 दान पेटियों में प्राप्त नकद, चेक और ड्राफ्ट के जरिए से आए दान की गणना अभी तक नहीं की गई है। ऐसे में भारत और विदेश से भक्तों से ट्रस्ट के बैंक खातों में ऑनलाइन दान आया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन 10 दान काउंटर बनाए गए थे, जहां पर ये प्रसाद प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा, “दान पेटियों में एकत्र की गई नकदी को नजदीकी SBI ब्रांच में भेजा जाता है। और एकत्र की गई धनराशि को अभी तक सारणीबद्ध नहीं किया गया है। उन्होंने कहा है , “मंगलवार के ऑनलाइन संग्रह की भी गणना की जा रही है।” मिश्रा ने कहा कि बुधवार को 5 लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए मंदिर आए। अब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद 5 दिनों में साढ़े 3 करोड़ का दान चढ़ा है।