अयोध्या : रामभक्तों ने दिल खोलकर किया दान ,ऑनलाइन और काउंटर पर पहले दिन 3.7 करोड़ का चढ़ावा..

Suruchi
Published on:

अयोध्या में भगवान राम के स्थापना के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिया गया है. जिसके बाद से ही मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी संख्या उमड़ने लगी . वहीं बीते दिन की बात करें तो मंदिर में बुधवार को ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किए. मंगलवार को पहले दिन भक्तों ने 3.17 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के के अनुसार 23 जनवरी को पांच लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए, जबकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन बुधवार को रात 10 बजे तक 2.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए. प्राण प्रतिष्ठा के दिन 10 दान काउंटर खोले गए थे. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भक्तों ने दान काउंटर और ऑनलाइन दान के रूप में 3.17 करोड़ रुपए का दान दिया.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम लोगों के लिए खोले गए अयोध्या के मंदिर में बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. रामपथ और मंदिर परिसर के आसपास सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली. कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर के बीच लोग मंदिर के बाहर लाइन में खड़े नजर आए. श्रद्धालु ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते दिखे.

सुरक्षा की दृष्टि से देखें तो मंदिर परिसर के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीमों को तैनात किया गया है. अयोध्या प्रशासन ने जानकारी दी हेै कि , राम भक्तों की भीड़ अभी भी बेहिसाब है. स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही हैं., लेकिन अयोध्या शहर में प्रवेश अभी भी बंद है.