Ayodhya LIVE Updates: PM मोदी बोले- हमारे ‘रामलला’ अब टेंट में नहीं, दिव्य मंदिर में रहेंगे

Shivani Rathore
Updated on:

Ayodhya LIVE Updates: अयोध्या में ‘रामलला’ के विराजमान होने के बाद देश के प्रधानमंत्री देशवासियों को सम्बोधित कर रहे है। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत रामभक्तों को राम-राम करके की. PM मोदी ने कहा- अब हमारे ‘रामलला’ टेंट में नहीं, दिव्य मंदिर में रहेंगे। हम कारसेवकों के ऋणी है। पहले कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी। ऐसे लोग सामाजिक पवित्रता के भाव को नहीं समझ पाए। राममंदिर आपसी सदभाव और धैर्य का प्रतीक है। यह समाज को उज्जवल भविष्य के पथ पर प्रेरणा लेकर आया है। रामलला आग नहीं, ऊर्जा है।

राम विवाद नहीं, समाधान है। राम सबके हैं। राम वर्तमान नहीं बल्कि अनंतकाल है। राम का उत्सव रामायण के वैश्विक परंपराओं का उत्सव भी बना है। आज अयोध्या में राम के विग्रह रूप के प्राण-प्रतिष्ठा नहीं हुई है, बल्कि भारतीय संस्कृति की प्राण प्रतिष्ठा है। यह मानवीय मूल्यों और आदर्शों की प्राण प्रतिष्ठा है। PM मोदी ने कहा कि आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे। इस मौके पर मैं अयोध्‍या और सरयू को भी प्रणाम करता हूं। मेरा सौभाग्‍य है कि मैंने सागर से सरयू तक की यात्रा की है। मैं राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले सभी कारसेवकों को नमन करता हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा,’हर युग में लोगों ने राम को जीया है. हर युग में लोगों ने अपने-अपने शब्दों में अपनी तरह से राम को अभिव्यक्त किया है. यह राम रस जीवन प्रवाह की तरह निरंतर बहता रहता है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि राम आग नहीं ऊर्जा हैं. विवाद नहीं समाधान हैं. मोदी ने कहा,’हमारे रामलला अब टेंट में नही रहेंगे. अब रामलला दिव्य मंदिर में रहेंगे. मुझे विश्वास है, प्रभु राम हमें जरूर क्षमा करेंगे. आज हमारे राम आ गए हैं. आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है. गुलामी की मानसिकता को तोड़कर राष्ट्र उठ खड़ा हुआ है. ये समय सामान्य नहीं है. लंबे वियोग से जो विपत्ति आई थी, वो खत्म हो चुकी है. लंबे वियोग से जो विपत्ति आई थी, वो खत्म हो चुकी है. संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी प्रभु श्रीराम के अस्सतिव पर कानूनी लड़ाई लड़ी गई.’