श्री राम मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा भव्य रेलवे स्टेशन, खर्च होंगे 104 करोड़ रुपये

Share on:

अयोध्या : अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन किए जाने के बाद से शुरू हो गया है. मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी तरह से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या का कायाकल्प करने का मन बना लिया है. बीते दिनों अयोध्या का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जो कि निर्माणाधीन है, उसे लेकर सीएम योगी ने अहम फैसला लिया है. इस निर्माणाधीन हवाई अड्डे का नाम अयोध्या एयरपोर्ट से बदलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम रखा गया था. जबकि अब अयोध्या में रेलवे स्टेशन बनाए जाने का फ़ैसला लिया गया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भव्य राम मंदिर, भव्य हवाई अड्डे की तह पर भव्य रेलवे स्टेशन के निर्माण का भी फ़ैसला लिया है. जानकारी मिली है कि योगी सरकार अयोध्या में जल्द बनने वाले रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम स्टेशन रखा जा सकता है. जिस तर्ज पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, सरकार उसी तर्ज पर रेलवे स्टेशन के निर्माण की भी मंजूरी दे सकती है. रेलवे स्टेशन में कुल 104 करोड़ रु खर्च होंगे.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अयोध्या रेलवे स्टेशन को देशभर के धार्मिक रेलवे स्टेशनों से जोड़ा जाएगा. इसके लिए कई नई ट्रेन शुरू करने की भी योजना है, जबकि कुछ ट्रेन के रूट डायवर्ट करने की संभावना जताई जा रही है. सोमवार को रेलवे स्टेशन के निर्माण के संबंध में उत्तर रेलवे प्रबंधक आशुतोष गंगल जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, निर्माण एजेंसी राइट्स लिमिटेड और जिलाधिकारी अनुज झा के साथ एक बैठक ली. साथ ही अयोध्या के इस रेलवे स्टेशन के प्रोजेक्ट के बारे में जरूरी जानकारी मुहैया कराई.