लखनऊ। अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण के लिए होने वाले भूमिपूजन में अब कुछ ही समय बाकी रह गया हैं। ऐसे में अयोध्या में कार्यक्रम की सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। अयोध्या को भी दुल्हन की तरह सजाया गया हैं। 12ः30 बजे मंदिर की भूमि पूजा शुरू हो जाएगी ।
अयोध्या में भूमि पूजन के इस कार्यक्रम को दीपावली पर्व की तरह मनाया जा रहा है। भूमि पूजन के कार्यक्रम के लिए पूरी अयोध्या नगरी को त्रेतायुग की थीम पर सजाया गया है। भूमि पूजन से पहले पूरी अयोध्या सज-धज कर तैयार है। भूमि पूजन को लेकर साधु संतों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आश्रमों में भजन-कीर्तन चल रहा है और लोग बधाई गीत गा रहे हैं।
भूमि पूजन के एक दिन पहले से ही पूरी अयोध्या नगरी रोशनी से जगमगा उठी है। अयोध्या शहर बुधवार रात तक जगमग रहेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को यहां 3,51000 दिए जलाए गए। अयोध्या प्रशासन ने बताया कि 1 लाख 25 हजार दीपक सरयू घाट (राम की पैड़ी) पर जलाए गए। इसके अलावा 25 हजार भरतकूप, छोटी चैक में 11 हजार, बड़ी चैक में 12 हजार, हनुमान गढ़ी में 11000, जन्मभूमि में 101, इसके अलावा और भी कई जगहों पर दीपक जलाए गए।
बता दें कि राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही होना है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या में उपस्थित रहेंगे। साथ ही कई अन्य बड़े नेता और अतिथी भी यहां आएंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कार्यक्रम में करीब 200 लोगों को ही न्यौता दिया गया है।