Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan फिल्म का जबरदस्त Trailer हुआ रिलीज, फैंस ने दिए ये Reactions

Simran Vaidya
Published on:

सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसा की फैंस जानते हैं। सलमान अपनी फिल्म हमेशा ईद के मौके पर ही रिलीज करते हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस उत्तेजना को बढ़ाने के लिए फिल्म मेकर्स ने मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये ट्रेलर भाईजान के फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है। ट्रेलर में रोमांस-एक्शन-ड्रामा-डांस सभी कुछ भरपूर है।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Trailer Launched Salman Khan KKBKKJ Movie Official Trailer on Youtube KKBKKJ Movie Trailer: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, स्वैग से भाईजान ने जीत लिया दिल

जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड के दबंग खान उर्फ सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का बेहद ही शानदार ट्रेलर कल रिलीज हुआ। इसी के साथ फिल्म में एक्शन और रोमांस का तड़का नजर आ रहा है। हालही में रिलीज हुए ट्रेलर में डायलॉग की काफी ज्यादा भरमार है। ऐसे में ये आशा की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग कर सकती है। ईद के अवसर पर सलमान खान की फिल्म रिलीज होगी।

Also Read – Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी आई मंदी, यहां देखे आज के लेटेस्ट रेट

फिल्म की स्टारकास्ट

दबंग खान सलमान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, दग्गुबाती वेंकटेशन, सिद्धार्थ निगम जैसे कई सितारे अपनी शिरकत करने वाले हैं। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। सलमान पिछले काफी वक्त से फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। साथ ही इस फिल्म के गाने भी काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं।

5 गाने हो चुके हैं रिलीज

Kkbkkj:सलमान खान से पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी 'किसी का भाई किसी की जान',  इस वजह से भाईजान को मिली फिल्म - Salman Khan Replaces Akshay Kumar Farhad  Samji Film

भाई जान अर्थात दबंग खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अब तक 5 सांग रिलीज किए जा चुके हैं। नाइयो लगदा’, जी रहे थे हम’, ‘येंतम्मा’, ‘बिल्ली बिल्ली’ और Bathukamma जैसे सांग भी शामिल है। सुपरस्टार सलमान कि फिल्म के गानों को फैंस काफी ज्यादा लिखे भी कर रहे हैं।

पलक तिवारी और शहनाज करेंगी डेब्यू

Trailer Event Of Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan From Shahnaaz Gill To Palak  Tiwari These Celebs Looted The Party | 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर  इवेंट पर पहुंचे

सुपरस्टार सलमान खान हमेशा अपनी फिल्मों से नए फेस को लॉन्च करते हैं। इस फिल्म से शहनाज गिल और पलक तिवारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कदम रखने वाली हैं। दोनों ही अदाकारा इस फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं। साथ ही ये दोनों अभिनेत्रियों की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग भी है।