जागरूकता ही कोरोना का बचाव है- संभागायुक्त डॉ. शर्मा

Rishabh
Published on:

इंदौर 19 मार्च, 2021: संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से संभाग में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और भविष्य की चुनौतियों से निपटने की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की। इस दौरान वीसी कक्ष में अपर आयुक्त रजनी सिंह, उपायुक्त  सपना सोलंकी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया तथा वीसी के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के सीईओ जिला पंचायत, सीएमएचओ, सिविल सर्जन तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने विगत दिनों में कोरोना महामारी के कारण हुई मौत के ऑडिट पर चर्चा की। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने संभाग के सभी सीईओ जिला पंचायत एवं सीएमएचओ से चर्चा की और संबंधित जिलों के अस्पताल के आईसीयू वार्ड में पॉवर बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पूर्व में उनके द्वारा दिये गये निर्देशों पर की गई कार्रवाई का अवलोकन किया।

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये कि संभाग के सभी जिलों के शासकीय एवं निजी अस्पताल जहां कोविड आईसीयू वार्ड बनाये गये है, वहां पर पॉवर बेकअप की उपलब्धता पूर्णत: सुनिश्चित की जाये। इसी तरह संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने सभी सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि कोरोना के इलाज के लिये अस्पतालों में ऑक्सीजन बैकअप भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड मरीजों को प्रदान किये जा रहे लीक्विड ऑक्सीजन के साथ-साथ भविष्य के लिये ऑक्सीजन के अन्य विकल्पों की व्यवस्था भी अभी से बनाकर रखी जाये। उन्होंने सभी ओआईसी एवं सीएमएचओ को निर्देश दिये कि वे कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुये पूर्ण क्षमता के साथ तैयार रहे।

इंदौर रेफर किये जाने वाले मरीजों के लिये नियुक्त होंगे प्रभारी डॉक्टर-
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि इंदौर संभाग के सात जिलों तथा समीप के अन्य जिलों से इंदौर रेफर किये गये मरीजों की सुविधा हेतु पूर्व की तरह प्रत्येक जिले के लिये प्रभारी डॉक्टर इंदौर में नियुक्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि किसी मरीज को गंभीर स्थिति में इंदौर मुख्यालय रेफर किया जाता है तो सभी सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करे कि संबंधित मरीज को हेंडहोल्डिंग तथा एम्बुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ इंदौर भेजा जाये ताकि रास्ते में कोई अप्रिय घटना ना घटित हो।

संभाग में आज पांच लाख कोविड वैक्सीन के टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित-
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने संभाग में क्रियान्वित किये जा रहे वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने शनिवार को संभाग में कुल पांच लाख कोविड वैक्सीन के टीके लगवाने के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिये सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम, सहायिका एवं अन्य मौदानी अमले की सहायता से लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिये जागरूक तथा प्रोत्साहित किया जाये। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि सभी जिले वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति में सुधार कर बड़ी संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करे।

मास्क पहनना जरूरी, बनाये रखें दो गज की दूरी-
वीसी में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. वी.पी. पाण्डे द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण केस में आयी बढ़ोत्तरी का प्रमुख कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही तथा बढ़ता मास मूवमेंट है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय जन जागरूकता है। इसलिए जरूरी सावधानी एवं एहतियात हम सबके लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने संभाग के सभी आमजनों से सावधान रहने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि स्वयं एवं समाज की सुरक्षा के लिए सभी लोग मास्क का उपयोग जरूर करें एवं दो गज की दूरी बनाये रखें। उन्होंने अपील की है कि इंदौर तथा संभाग के समस्त जिलेवासी राज्य शासन की गाईड लाइन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अभी तक लगाये गये टीकों के पश्चात किसी भी तरह के साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले है। इसलिये लोग वैक्सीन लगवाने से घबराये नहीं। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिये कोविड को टीका अवश्य लगवाये एवं जागरूकता की नजीर पेश करे।