नारी सम्मान एवं अपराधों के विरुद्ध रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान आयोजित

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : संजीवनी बाल मित्र केंद्र छत्रीपुरा पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी नारी सम्मान एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के लिये आयोजित जागरूकता अभियान में सम्मिलित हुई। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को नारी सम्मान की शुभंकर गुड्डी को सामने रखकर अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। इस अवसर पर इंदौर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री महेंद्र हार्डिया भी सम्मान अभियान में शामिल हुये।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सोनी ने बताया कि असली हीरो वही है, जो नारी का सम्मान करें और उसकी रक्षा करें। उन्होंने बच्चों को मास्क वितरित कर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध नंदिनी शर्मा ने भी महिला अपराधों के बारे में उपस्थित बालिकाओं को जानकारी दी।

इस अवसर पर एच.ओ.डी. स्किल डेवलपमेंट विभाग, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय श्रीमती माया इंगले, रिसर्च स्कॉलर अंशिका जैन, समाज सेविका मोना धर्मशी ने बाल मित्र केंद्र के बच्चों को रोजगार उन्मुखी आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया। सभी उपस्थित अधिकारियों ने मकर संक्रांति के अवसर पर बच्चों को तिल गुड़ के लड्डू एवं उपहार भी वितरित किये। कार्यक्रम का आयोजन थाना प्रभारी पवन सिंघल और केंद्र संचालक संजय राठौर द्वारा किया गया।