इंदौर : नगर पालिक निगम इंदौर क्षेत्रांतर्गत सराफा बाजार में रात्रिकालीन चैपाटी बाजार के संचालन के संबंध में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा गठित मेयर इन कौंसिल समिति की अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र राठौर प्रभारी जनकार्य विभाग द्वारा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में समिति के सदस्य निरंजनसिंह चैहान, राकेश जैन, पार्षद मीता राठौर तथा आवंतिका गैस कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सराफा क्षेत्र में आगाजनी दुर्घटना से बचाव, उपाय, गैस लाईन बिछाने आदि सुझावों पर विचार-विमर्श करते हुए कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया।
इसके साथ ही अवंतिका गैस लिमिटेड के पदाधिकारी से सराफा चौपाटी में अवंतिका गैस की लाइन डालने एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की गई, जिस पर अवंतिका गैस के प्रतिनिधियों को आगामी 20 फरवरी तक सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देश दिए गए।