ऑटो रिक्शा ड्राइवर का अनूठा प्रयास, फुटपाथ पर जीवन गुजार रहे लोगों को रोजाना खिला रहे भोजन

Ayushi
Published on:

इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के संस्थापक राजेश बीड कर, दीपक साहू ने बताया है कि जय श्री महाकाल के माध्यम से बिना किसी से चंदा लिए ऑटो रिक्शा चालक अपनी कमाई का कुछ अंश इकट्ठा कर पिछले 1 हफ्ते से फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले गरीबों को मुफ्त भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। रोजाना 200 से 300 लोगों का भोजन घर पर तैयार कर ऑटो रिक्शा के माध्यम से शहर के विभिन्न चौराहे पर गरीबों को भोजन वितरित कर रहे हैं।

इसमें किसी भी प्रकार का समाज के लोगों से सहयोग नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन 30 से 35 प्रमुख कार्यकर्ता महेंद्र यादव ,राकेश कैथवास, दिनेश साहू के मार्गदर्शन में सुव्यवस्थित तरीके से लोगों को खाना खिलाते हैं, प्रतिदिन अलग-अलग तरह के भोजन व्यंजन तैयार किए जाते हैं। निरंतर कार्य जारी रखने के लिए विभिन्न समाजसेवियों से इस कार्य में आगे आने की अपील इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ ने की है।

मार्मिक अपील –

प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से निवेदन किया गया है कि सेवा कार्य मरीजों को हॉस्पिटल ले जाना जो ऑटो रिक्शा ड्राइवर सहयोग कर रहे हैं पुलिस उन लोगों से नरमी से पेश आए, पुलिस प्रशासन द्वारा ड्राइवरों के साथ मारपीट की जाती है तो हम अपनी सेवाएं इस शहर को नहीं दे पाएंगे, गरीब और मरीज को इस दौर में हम लोगों की अत्यंत आवश्यकता है कृपया सहयोग करें।