इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने प्रस्तावित आरडब्ल्यू -4 के भू-धारकों को अपने समक्ष बुलाकर मार्ग निर्माण में मुख्यमंत्री की मंशा से अवगत करवाते हुए चर्चा की। इस दौरान जयपालसिंह चावड़ा ने चर्चा के दौरान भू धारकों के मन में जो भी शंका और सवाल थे उनका जवाब देकर उन्हें संतुष्ट कर उनका निराकरण किया।
प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के बिना भू- धारकों से समाधानकारक चर्चा के बगैर कोई भी योजना लागू नहीं होगी। संपूर्ण भू -अर्जन की प्रक्रिया लेण्ड पूलिंग एक्ट के अंतर्गत संपन्न करने की बात कही , साथ ही भू धारकों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
इस दौरान उपस्थित भू-धारकों को यह आश्वस्त किया गया कि उनके सुझावों को भी भविष्य में सुनकर आवश्यक नीतिगत कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी। एक अच्छे सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई इस कार्यवाही में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने भी भू-धारकों से चर्चा कर उनके प्रश्नों के जवाब दिए।