बॉक्सिंग डे टेस्ट : दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ये दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Share on:

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पहला मैच हार चुकी है और सीरीज के दूसरे मैच की शुरुआत कल से होने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश के चलते अजिंक्य रहाणे सीरीज के तीन शेष मैचों में कप्तानी करेंगे.

पहले टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम में चार बदलाव हुए हैं. रिद्धिमान साहा के स्थान पर ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है. जबकि विराट कोहली के स्थान पर जडेजा को शामिल किया गया है. बता दें कि जडेजा टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं पृथ्वी शॉ के स्थान पर शुबमन गिल और मोहम्मद शमी के स्थान पर मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है. बता दें कि पहले टेस्ट मैच के दौरान शमी भी छोटी हो गए थे. उन्हें बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी.

कल की भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो खिलाड़ी ऐसे होंगे जो अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का आगाज करेंगे. इनमें सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. दोनों खिलाड़ियों का यह पहला टेस्ट मैच होगा.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन…

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.