उत्सव के रूप में मनाया जाएगा 7 अगस्त, PM, CM करेंगे लाइव सम्बोधित

Akanksha
Published on:

इंदौर, 03 अगस्त,2021/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश संगठन के द्वारा तय कार्यक्रम अनुसार 7 अगस्त को नगर की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा हितग्राहियों को राशन बांटा जायेगा। प्रदेशभर में मनाये जाने वाले इस उत्सव के अंतर्गत 1 करोड 15 लाख लोगों को अनाज का बेग दिया जायेगा, इसमें 4 करोड 90 लाख लोगों का राशन होगा।

आपने बताया कि उक्त कार्यक्रम की योजना व तैयारियों के संदर्भ में आज संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा एवं नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की उपस्थिति में नगर की पांचों विधानसभा में नगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण, मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित सभी अपेक्षित प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक अपनी-अपनी विधानसभाओं में संपन्न हुई। बैठक में सभी राशन दुकानों पर राशन बांटन के लिये प्रभारी तय किये गये।

बैठक में आपने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी पूरे विश्व के लिये भंयकर आपदा के रूप में चुनौतीपूर्ण रही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्रजी मोदी के नेतृत्व में इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिये केन्द्र सरकार के द्वारा अनेक प्रभावी एवं कारगार कदम उठाते हुए गरीबों एवं आमजन के कल्याण हेतु कई जनहितेषी योजनाओं की घोषणा कर क्रियान्वयन भी किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ देशवासियों को नौ महिने तक मुक्त में राशन देकर केन्द्र सरकार के द्वारा बड़ी राहत देने का कार्य किया है।

कांग्रेस सरकार अपने राजकाल में गरीबों के कल्याण व उत्थान करने की सिर्फ बात ही करती थी, लेकिन वास्तव में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के द्वारा गरीबों के उत्थान व कल्याण के लिये योजनाएं लागू कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया।

7 अगस्त को पूरे मध्यप्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों पर उत्सव मनाते हुए हितग्राहियों को भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा राशन बांटने का कार्य किया जायेगा। इसके पूर्व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लाईव रहकर संबोधित करेंगे। तत्पश्चात मा. प्रधानमंत्री  नरेन्द्रजी मोदी लाईव संबोधित करेंगे।
राशन दुकानों पर मा. प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्री के लाईव संबोधन को सुनने के लिये उचित व्यवस्था की जायेगी।