August 2021 Vrat Tyohar: रक्षाबंधन, जन्माष्टमी सहित अगस्त में आ रहे ये बड़े त्यौहार, जानें तिथि और महत्व

Share on:

हिन्दू धर्म में श्रावण का महीना बहुत खास माना जाता है। जैसा जानते है 25 जुलाई 2021 से सावन की शुरुआत हो चुकी है। जो अगले महीने यानि अगस्त के 22 तारिक तक जारी रहेगा। ऐसे में सावन मास के अलावा हिन्दू धर्म के अंतर्गत आने वाले अगस्त माह में बहुत ही खास त्यौहार दस्तक देने वाले हैं। जो सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते है। आपको बता दे, इन त्योहारों में रक्षाबंधन, हरियाली तीज, कृष्ण जन्माष्टमी, सावन शिवरात्रि, नागपंचमी, एकादशी जैसे कई बड़े पर्व शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी त्यौहारों के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है –

कामिका एकादशी व्रत –

आपको बता दे, अगस्त माह में आने वाले त्योहारों में सबसे पहले कमिका एकादशी आती है। ये एकादशी 4 अगस्त 2021 दिन बुधवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से जीवात्मा को पाप से मुक्ति मिलती है। वहीं ऐसे में लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही अगर तिथि की बात करें तो यह व्रत हर वर्ष सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पड़ता है। बता दे, इस व्रत को सर्वप्रथम मुनि वशिष्ठ ने राजा दिलीप को तो श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को सुनाई थी। जिससे उन्हें पापों से मुक्ति मिली व मोक्ष का मार्ग प्राप्त हुआ।

प्रदोष व्रत –

इसके अलावा आने वाले अगस्त माह में सावन का पहला प्रदोष व्रत दस्तक देने जा रहा है। दरअसल, यह व्रत 5 अगस्त 2021 दिन गुरूवार को पड़ रहा है। बतादें कि हर माह 2 प्रदोष व्रत पड़ते हैं। कृष्ण पक्ष की प्रदोष व्रत में भगवान शिव की आराधना की जाती है, उनका व्रत रखकर भक्त सौभाग्य, संतान व सुख-समृध्दि की कामना करते हैं।

शिवरात्रि –

अगस्त माह में आने वाला सबसे बड़ा त्यौहार शिवरात्रि माना जाता है। ऐसे में शिव भक्तों के लिए बेहद ही खास सावन शिवरात्रि का पर्व दस्तक देने जा रहा है। बता दे, ये व्रत 6 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। ऐसे में इसकी पूजा मुहूर्त की अगर बात करें तो निशिता काल पूजा आरंभ 7 अगस्त 2021 दिन शनिवार की सुबह 12ः06 बजे से इसका समापन 7 अगस्त 2021 दिन शनिवार की सुबह 12ः48 बजे तक होगा। इसके अलावा इस दौरान पूजा की अवधि केवल 43 मिनट की ही रहेगी। सावन शिवरात्रि व्रत पारण मुहूर्त पर एक नजर डालें तो यह 7 अगस्त 2021 दिन शनिवार की सुबह 5ः46 बजे से दोपहर 03ः45 बजे तक रहेगा।

हरियाली तीज –

इस बार यह व्रत 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार को दस्तक देने जा रहा है। इसमें सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करके अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती हैं।

नाग पंचमी –

सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी 13 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को नाग पंचमी दस्तक देने जा रही है। इस खास तिथि पर भक्त उपवास रखकर शाम के समय नागों की पूजा करते हैं। इस दिन चांदी, सोना, लकड़ी मिट्टी की कलम व हल्दी चंदन की स्याही से पांच फन वाले नाग बनाए जाते हैं उन्हें दूध, दही, पंचामृत, खीर, कमल आदि से उनकी पूजा की जाती है।

श्रावण पुत्रदा एकादशी –

यह एकादशी आने वाले माह 18 अगस्त 2021 दिन बुधवार को दस्तक देने जा रही है। इस व्रत को मुख्य रूप से पुत्र प्राप्ति के लिए महिलाओं द्वारा रखा जाता है इस वजह से इस व्रत का नाम पुत्रदा एकादशी व्रत पड़ा है।

ओणम पर्व –

दक्षिण भारत का सबसे प्राचीन व पारंपारिक पर्व ओणम सावन मास को आने वाले अगले माह 21 अगस्त 2021 दिन शनिवार को दस्तक देने जा रहा है। इस पर्व को मुख्य रूप से केरल में 10 दिनों तक मनाया जाता है।

रक्षाबांधन –

इस वर्ष यह पवित्र त्योहार आने वाले अगले माह 22 अगस्त 2021 दिन रविवार को पड़ रहा है। हालाकि पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त की शाम से ही शुरू हो जाएगी। इस दौरान बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है तो भाई उसकी जीवन भर रक्षा करने का वादा करता है।

जन्माष्टमी –

यह भाद्रपद माह के अष्टमी तिथि को प़ड़ रही है। 30 अगस्त 2021 दिन सोमवार को कृष्ण कन्हैया के सबसे बड़े पर्व जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन मध्यरात्रि में सभी श्रध्दालु कन्हैया के बाल स्वरूप की कथा सुनते हैं मटकी से लेकर बांसुरी, कृष्ण जी का झूले को सजाते हैं एवं उनके चमत्कार कथाओं को सुनकर उनके आगमन का इंतजार करते हैं।