धोखाधड़ी से बचने के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों की ऑडिट प्रक्रिया होगी सख्त

Share on:

इंदौर (Indore News) : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के अंकेक्षण (ऑडिट) प्रक्रिया को सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देने के लिये सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक दिनी कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में इंदौर और उज्जैन संभाग के सहकारिता विभाग के संयुक्त, उप और सहायक आयुक्त, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शाखा प्रबंधक एवं अपेक्स बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

कार्यशाला का शुभारंभ अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री पी.एस. तिवारी ने किया गया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री जगदीश कनौज एवं श्री बी.एल. मकवाना, नाबार्ड के डी.डी.एम. श्री नागेश चौरसिया, आईसीएआई के प्रतिनिधि श्री गगन झंवर, वरिष्ठ सी.ए. श्री अमूल रांगणेकर, अपेक्स बैंक के सहायक महाप्रबंधक डॉ. रवि ठक्कर एवं संभागीय शाखा प्रबंधक श्री गणेश यादव भी मौजूद थे।

कार्यशाला में अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री पी.एस. तिवारी ने बताया कि कम्प्युटराइजेशन के वर्तमान युग में सहकारी बैंकों में अन्य व्यवसायिक बैंकों की तर्ज पर समस्त बैंकिंग सुविधाएँ प्रारंभ की गई हैं। इसमें इंदौर एवं उज्जैन संभाग बैंकिंग कार्य संस्कृति में अग्रणी है। फिर भी वर्तमान की चुनौतियों के दौर में सहकारी बैंको को गबन धोखाधडी से बचने के लिये और अधिक सजग होने की आवश्यकता है। यह कार्यशाला शंका के समाधान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर श्री जगदीश कनौज ने सहकारिता विभाग की अंकेक्षण एवं निरीक्षण की बारीकियों की जानकारी दी। उपायुक्त सहकारिता श्री एम.एल. गजभिये ने सहकारिता विभाग की अपेक्षा, सी.ए. श्री अमूल रांगणेकर ने ऑडिट के कवरेज पर ध्यान देने वाले महत्वपूर्ण बिन्दुओं, सी.ए. श्री गगन झंवर ने खातों के लो-मिडियम-हाई फार्मूले पर, डी.डी.एम. श्री नागेश चौरसिया ने सहकारी बैंको से नाबार्ड की अपेक्षाओं पर एवं अपेक्स बैंक के ओएसडी श्री आर. के. गंगेले सीबीएस के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यशाला की भूमिका एवं महत्ता पर अपेक्स बैंक के सहायक महाप्रबंधक डॉ. रवि ठक्कर ने प्रकाश डाला एवं संभागीय शाखा प्रबंधक श्री गणेश यादव ने आभार माना।

कार्यशाला में उपायुक्त एस.के. सिंह रतलाम, ओ.पी. गुप्ता उज्जैन, मनोज कुमार गुप्ता शाजापुर, महेन्द्र दीक्षित देवास, परमानंद गोडरिया धार, विनोद कुमार सिंह खरगोन एवं जिला बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनूप जैन, एस. के. खरे, आर.एस. वशोनिया, आलोक जैन, पी.एन. यादव, विशेष श्रीवास्तव, के.के. रायकवार सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।