ऑडी ने लॉन्च की 2 बेहतरीन कार, आज से शुरू हुई बुकिंग

Ayushi
Published on:
  • अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचरों के संग ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी का संगम ऑडी ई-ट्रॉन और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक असीम संभावनाओं से भरपूर हैं।
  • प्रत्येक कार डुअल-मोटर सैटअप से सशक्त है, ऑडी ई-ट्रॉन तथा ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 300kW/408 HP और 664 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती हैं।
  • ये कारें 95 kWh बैटरी से ताकत प्राप्त करती हैं और 5.7 सैकिंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं।
  • रेंज WLTP कम्बाइंड।
  • इनमें प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग और अडेप्टिव एयर सस्पेंशन स्टैंडर्ड हैं।
  • 4 जोन एयर कंडीशनर स्टैंडर्ड हैं।
  • मैट्रिक्स एलईडी हैडलैम्प स्टैंडर्ड हैं।
  • TIWAC होम चार्जर 8.5 घंटों में कार को चार्ज करता है।
  • 150kwoc तक चार्जिग में सक्षम।
  • ऑडी इंडिया डीलरशिप और कंपनी की आधिकारिक वैबसाइट www.audi.in पर बुकिंग की जा सकती है।
  • बुकिंग राशि है रु. 5 लाख।

मुंबई: जर्मन लक्ज़री कार विनिर्माता ऑडी ने आज अपनी पूरी तरह इले क्ट्रिक एसयूवी कारों ऑडी ई-ट्रॉन और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की भारत में बुकिंग शुरु कर दी है। भविष्य का प्रतिनिधित्व करने वाली ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें डुअल-मोटर सैटअप से सशक्त हैं। ऑडी ई-ट्रॉन और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक दोनों ही विशिष्टता लिए हुए हैं। ऑडी ई-ट्रॉन एक चुस्त व आकर्षक एसयूवी है जिसमें बहुत बढ़िया स्ट्रेट रूफ है। जो ग्राहक डिज़ाइन के कद्रदान हैं और दूसरों से अलग दिखना चाहते हैं उनके लिए ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक एकदम सही रहेगी; यह एक ऐथलेटिक एसयूवी जिसकी रूफलाइन मजबूत व स्लोपिंग है।

ये दोनों ही एसयूवी रु. 5 लाख की बुकिंग राशि देकर बुक की जा सकती हैं। इस घोषणा पर ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “भविष्य इलेक्ट्रिक कारों का है। हमें बहुत खुशी है की हम भारत में एक नहीं बल्कि दो इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें लांच कर रहे हैं- ऑडी ई-ट्रॉन और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक । ई-ट्रॉन महज एक उत्पाद नहीं बल्कि अपने आप में एक ब्रांड है और इस ब्रांड के तहत हम कई नए मॉडल लांच करेंगे। प्रगति के साथ विकास होता है और ऑड ई-ट्रॉन तथा ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक इस विकास के शिखर है। ये केवल एक और कार नहीं हैं, ये वारतव में नए युग की शुरुआत हैं। इलेक्ट्रिक का युग। ये भविष्य की कारें हैं।”

ई-ट्रॉन से तात्पर्य ऑडी की वे कारें हैं जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक शक्ति से चलती हैं, इनमें प्लग-इन और फास्ट चार्जिंग की सुविधाएं हैं. ड्राइविंग के दौरान ऐडवांस्ड ऐनर्जी रिकूपरेशन, रेंज मोड और बेशक शून्य उत्सर्जन का गुण तो है ही। फ्रंट और रियर में बेहद बढ़िया डायनमिक इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ ऑडी ई-ट्रॉन और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक पूरी तरह नया ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती हैं।

ये दोनों एसयूवी का ड्राइविंग अनुभव बेहद प्रभावशाली है क्योंकि इनमें हैं- प्रोगैसिव स्टीयरिंग, अद्वेप्टिय एयर सस्पेंशन और इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम जिनसे मिलता है ऑप्टिमल ट्रैक्शन, हैंडलिंग और आरामदायक ड्राइविंग – सभी ड्राइविंग स्थितियों में। इच्छुक ग्राहक चाहें तो आराम से घर बैठे ऑनलाइन (www.audi.in) या फिर नजदीकी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर जाकर ऑडी ई-ट्रॉन एवं ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की बुकिंग करा सकते हैं।

Audi India Press Communications: JuhiHingoroni|shi.hinagrandaulain | +91-9922301122

www.audi-mediacenter.com/en

ऑडी, डुकाटी व लम्बॉर्गिनी ब्रांडों के साथ ऑडी ग्रुप प्रीमियम सैगमेंट के ऑटोमोबाइल व मोटरसाइकिल के सबसे सफल विनिर्माताओं में से एक है। ऑडी ग्रुप दुनिया के 100 से ज्यादा बाजारों में उपस्थित है तथा 12 देशों में 19 स्थानों पर उत्पादन करता है। ऑडी एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनियों में शामिल हैं. ऑडी स्पोर्ट जीएमबीएच (नेकरसुल्म). ऑटोमोबिलि लम्बॉरगिनी एस.पी.ए. (सेंट अगाता बोलोग्नीज, इटली) तथा डुकाटी मोटर होल्डिंग एस.पी.ए. (बोलोग्ना, इटली)।

वर्ष 2020 में ऑडी ग्रुप ने अपने ग्राहकों को ऑडी ब्रांड के लगभग 1.693 मीलियन ऑटोमोबाइल्स, लम्बोरगिनी ब्रांड की 7,430 स्पोर्ट्स कारों व डुकाटी ब्रांड की लगभग 48,042 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। ऑडी एजी ने 2020 वित्तीय वर्ष में 50 अरब यूरो का राजस्व अर्जित किया तथा 2.7 अरब यूरो का परिचालन लाभ कमाया। आज, दुनिया भर में ऑडी के लिए लगभग 87,000 लोग काम करते हैं, जिनमें से 60,000 जर्मनी में हैं। ऑडी मोबिलिटी के भविष्य के लिए सस्टेनेबल उत्पादों व टेक्नोलॉजी पर ध्यान केन्द्रित करती है।