ऑडी इंडिया ने ई-ट्रॉन को लेकर की बड़ी घोषणा

Akanksha
Published on:

मुंबई, 13 जुलाई 2021: जर्मन लक्ज़री कार विनिर्माता ऑडी ने आज अपने इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों के लिए क्यूरेटिड पैकेज प्रस्तुत किए गौरतलब है की 22 जुलाई को कंपनी भारत में पहली बार अपने इलेक्ट्रिक वाहन- ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को लांच करने जा रही है। इन पेशकशों से खरीददारों को फायदा होगा और इन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है की ऑडी ई-ट्रॉन व ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक का मालिक बनना और ज्यादा आकर्षक हो जाए।

इस घोषणा पर ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “हम ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को भारत में लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं तथा हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं की हमारे ग्राहकों को सर्वोत्तम मालिकाना अनुभव प्राप्त हो। इसका एक बहुत अहम पहलू यह है की यह आपटर सेल्स सर्विस होगी और हम इन प्लांस को घोषित करते हुए बहुत उत्साहित हैं क्योंकि ये हमारे ग्राहकों के इलेक्ट्रिक वाहन अनुभव को समृद्ध बनाने में दूरगामी साबित होंगे। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाया जाना एक महत्वपूर्ण सफर है और हम चाहते हैं की अपने ग्राहकों के लिए इसे हर कदम पर तनाव मुक्त बनाएं।”

इन क्यूरेटिड ओनरशिप पैकेजिस के तहत ऑडी इंडिया 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के सर्विस प्लान के विकल्प दे रही है। 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और हाई वोल्टेज बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी जो भी पहले हो। ऐक्सटेंडेड वारंटी के विकल्प 2+2 वर्ष या 2+3 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस प्लान 4 साल या 5 साल के लिए उपलब्ध हैं, जो की ग्राहक द्वारा चुनी गई स्कीम पर निर्भर करेगा। कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस प्लान के तहत सर्विस की लागत और बेक, सस्पेंशन का सामयिक रखरखाव शामिल है तथा ऐक्सटेंडेड वारंटी का कवर है।

ढिल्लों ने आगे बताया, “हमारे चारों प्लांस के मूल में ग्राहक केन्द्रियता है; और इन पैकेजिस के चयन से हमारे ग्राहक सर्विस व रेजिडुअल वैल्यू की चिंता किए बगैर ऑडी ई-ट्रॉन का शानदार अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। पूरे ऑडी नेटवर्क की मैनपावर को ऑडी सर्टिफाइड ट्रेनर्स ने प्रशिक्षित किया है ताकी हमारे इलेक्ट्रिक वाहनों का रखरखाव दक्षता के साथ किया जा सके। ऑडी का मानना है की भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है और वहां तक जाने के लिए हमने बहुत विचारपूर्वक रणनीति तैयार की है। अभी तो बस शुरुआत ऑडी इंडिया बैस्ट-इन-क्लास बायबैक प्रस्तुत कर रही है जहां ग्राहकों को खरीद के बाद 3 साल तक आकर्षक बायबैक कीमत की पेशकश की जाएगी। जब भी वे अपनी ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 को अपग्रेड या बेचने का फैसला करेंगे उन्हें यह फायदा मिलेगा।

इसके अलावा, कॉम्पलिमेंट्री 5 वर्षीय रोड साइड असिस्टेंस दिया जाएगा जिससे ऑडी इंडिया के ग्राहकों को मन की शांति मिलेगी क्योंकि जब भी बीच सड़क में उनकी ऑडी ई-ट्रॉन या ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को मैकेनिकल मदद की जरूरत पड़ेगी तो कंपनी द्वारा प्रशिक्षित मैकेनिक उन तक पहुंच जाएंगे।