Indore News : अनुपयोगी सामग्री से बनेगी आकर्षक कलाकृति

Share on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निगम द्वारा नये-नये नवाचार किये जा रहे है, जिसमें 4 आर (रियूज, रिडयुज, रिसायकिल, रिडक्शन) की तर्ज पर अनुपयोगी सामग्री से आकर्षक कलाकृतियां का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर के विभिन्न चौराहो का कायाकल्प करते हुए, चौराहो-रोटरी पर स्थापित महापुरूषो की प्रतिमा स्थलो पर स्वतंत्रता से जुडी कलाकृतियों का निर्माण किया जाकर चौराहो व रोटरी का कायाकल्प किया जा रहा है।

Must Read : ओवैसी के Z सुरक्षा न लेने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कह दी ये बड़ी बात

विदित हो कि निगम द्वारा गांधी हॉल में रियूज मेला लगाया गया था, जिसमेें शहर के अनेको कलाकारो द्वारा 4 आर की तर्ज पर अनुपयोगी सामग्री से म्युरल, घरेलू उपयोग की सामग्री, डेकोरेशन सामग्री, स्क्रेप आर्ट, पेपर रोल आर्ट, मिक्स आर्ट, दीवाली दिये, फर्निचर, ओल्ड क्लॉथ आर्ट, रोप डेकोरेटिव, वेस्ट फुल से धुप व अगरबत्ती का निर्माण किया जाकर रियूज मेले में कलाकारो द्वारा स्टॉल लगाए गए थे तथा अनुपयोगी सामग्री से बनाई गई उपयोग सामग्री का विक्रय भी मेले में किया गया था।

Must Read : स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में वैष्णव इन्स्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने अटेंड की वर्कशॉप, जानी प्रिंटिंग की खुबियां

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में निगम द्वारा 4 आर (रियूज, रिडयुज, रिसायकिल, रिडक्शन) को प्रोत्साहन देने के लिये तथा कलाकारो का उत्साह बढाने के लिये नवलखा चौराहे पर स्क्रेप आर्टिस्ट श्री सुनिल व्यास व उनकी टीम द्वारा आजादी के अमृत महोत्व के तहत अनुपयोगी सामग्री जिनमें प्लास्टिक कटोरी, प्लास्टिक ग्लास, तगारी, बाल्टी, मग, की बोर्ड, एलईडी, स्क्रीन, माउस, खिलोने सहित कुल 70 से अधिक अनुपयोगी वस्तुओ से 16 बाय 32 वर्गफीट का महात्मा गांधी की दांडी यात्रा का म्युरल तैयार किया गया। स्क्रेप आर्टिस्ट श्री व्यास व उनकी टीम द्वारा एक माह की अवधि में स्क्रेप सामग्री से 116 किलो वजनी म्युरल का निर्माण किया गया है।