सावधान! आधार कार्ड यूजर्स भूलकर भी न करें ये काम, UIDAI का अलर्ट नोटिस जारी

Share on:

Aadhaar Card Alert : आधारकार्ड एक भारतीय नागरिक की पहचान है जिसके द्वारा उसे पहचाना जाता हैं। आधार कार्ड जरूरी दस्तावेजों में से एक है, भारतीय नागरिक होकर भी आप इसके बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकता हैं। भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधारकार्ड धारकों के लिए अलर्ट जारी किया हैं।

यूआईडीएआई ने कहा हैं कि, “UIDAI कभी भी आधार को अपडेट करने के लिए POI/POV दस्तावेजों को साझा करने की मांग ईमेल या व्हाट्सऐप पर नहीं करता हैं। आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन “My Aadhaar Portal” के जरिए अपडेट कर सकते हैं या फिर नजदीकी आधार केंद्र पर विजिट करें।

दरअसल, इन दिनों यूजर्स को आधार कार्ड अपडेट से संबंधित व्हाट्सऐप मैसेज और ईमेल मिल रहा हैं। इसे UIDAI ने इसे फ्रॉड बताया हैं। यह धोखाधड़ी का नया तरीका हो सकता है, कई लोग इस तरीके से लोगों को बेवकूफ बना चुके है और उनसे स्कैमर्स आपकी पर्सनल जानकारी का फायदा उठा कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए ऐसे मैसेज को इग्नोर करें।

UIDAI लगातार 10 साल से अधिक पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने की सलाह दे रहा हैं। वैसे यूजर्स जिनका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है, वे लोग डेमोग्राफीक डिटेल्स और POI/POV यानि प्रूफ ऑफ आइडेन्टीटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस के दस्तावेज को अपडेट करें। आधारकार्ड को अपडेट करने के लिए अपने नजदीकी आधार केंद्र पर विजिट करें और आधारकार्ड को अपडेट करवाए। आप किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी पर्सनल जानकरी न बताए, नहीं तो आपके साथ भी ठगी हो सकती हैं। कृपया इन सब चीजों से सावधान रहें।