अफगानिस्तान : काबुल में आतंकी हमला, 19 छात्रों की मौत, 12 घायल

Akanksha
Published on:

काबुल : आए दिन आतंकवाद अफगानिस्तान को अपना निशाना बनाता है. अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर लगातार आतंकी साया मंडराता रहता है. अब एक बार फिर आतंक से काबुल कांप गया है. काबुल के काबुल विश्वविद्यालय को आतंकियों ने सोमवार को अपना निशाना बनाया और इस आतंकी हमले में 19 छात्रों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं इस आतंकी हमले में 12 छात्र घायल हो गए हैं. वहीं इस दौरान सुरक्षाबलों के फायरिंग में 3 आतंकियों ने भी दम तोड़ दिया.

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी की माने तो आतंकियों ने यह हमला काबुल यूनिवर्सिटी में किया है. बता दें कि काबुल विश्वविद्यालय में लगे बुक फेयर के दौरान छात्रों पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जहां डेढ़ दर्जन से अधिक छात्रों की मौत हो गई और एक दर्जन छात्र इस हमले में घ्याल हो गए.
 
इस संबंध में स्थानीय मीडिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि, काबुल विवि के उत्तरी गेट पर धमाका होने के बाद गोलीबारी शुरू हो गई. न्यूज चैनलों पर चल रही फुटेज में कई छात्र यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर बचने के लिए भागते हुए नज़र आए हैं.
वहीं सुरक्षाबल इस दौरान छात्रों को बचने की कश्मकश करते हुए देखें गए हैं.