बेंगलुरु: जिस घडी का लोगो को वर्षो से इंतजार था अब वो कार्य लगभग सम्पन्न होने जा रहा है, जी हां बात राम लला के मंदिर की है। हिन्दू धर्म में जग के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु के अवतार मर्यादापरुषोत्तम श्री राम जी का मंदिर निर्माण कार्य अयोध्या में शुरू हो गया है, हालही में कुछ दिनों पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दवरा इस पावन थल की भूमि पूजन संपन्न की थी जिसके बाद इसके निर्माण कार्य शुरू हो गया है। श्री राम मंदिर निर्माण अयोध्या के लिए देश के कई राज्यों से चंदा इकठा किया जा रहा है। इस मंदिर निर्माण में देश के हर व्यक्ति अपना कुछ योगदान देना चाहता है, जिसके लिए हर गांव, हर जिले,हर शहर में चंदा इक्क्ठा करने के लिए लोग घर घर जा रहे है। लेकिन इसी बीच चंदा इक्क्ठे करने वालो पर हमले की बात सामने आयी है। यह मामला बेंगलुरु का है जहां अयोध्या के राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने में लगे एक हिंदुवादी संगठन के तीन सदस्यों पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया है।
राम मंदिर का चंदा जुटाने वाले हिन्दू संगठन के लोगो ने बताया कि वो अपनी गाड़ियों से चंदा जुटाने निकले थे, हमने अपनी गाड़ियों पर भगवान राम के पोस्टर लगवा रखे थे तभी वो एक पेट्रोल पंप तेल भरवाने के लिए रुके तभी कुछ लोगों ने अचानक से उनपर कर दिया, और यह घटना बेंगलुरु के घटना गुरप्पनापाल्या इलाके की है, जह हिन्दू संगठन पर हमला हुआ है। फिलाहल तो इन हमलावरों की कोई जाँच ही नहीं हो पायी है लेकिन पुलिस ने तकरीबन 40-50 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है और जाँच शुरू है।
संगठन पर हुए इस हमले के बारे में एक सदस्य ने बताया है कि “उन्हें चार-पांच स्थानीय लोगों ने रोका जो रॉड लिए हुए थे, तभी दोनों ग्रुप के बीच नोक-झोंक हुई जो बाद में बढ़ गई और दोनों तरफ से पत्थर भी चले, लेकिन थोड़ी देर बाद स्थिति तब काबू में आई जब स्थानीय लोगों ने बीच में हस्तक्षेप किया। इस घटना के बाद बेंगलुरु साउथ बीजेपी के जेरल सेक्रेटरी वी सुदर्शन ने कहा-हम बीते 15 दिनों से दरवाजे-दरवाजे जाकर चंदा जुटा रहे हैं, अब इस घटना में हमारे कार्यकर्ता घायल हुए। हमने पोलिस में इन आरोपियों केर खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। साथ ही उन्होंनेकहा है कि “हमने पुलिस से कहा है कि अगर गुनहगारों को 24 घंटे के भीतर नहीं गिरफ्तार किया गया तो हम पुलिस स्टेशन पर धरने पर बैठ जाएंगे, हम दोषियों की पहचान कर लेंगे, हमारी सरकार सत्ता में है और हमें उम्मीदर है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी ‘