राजस्थान में किसान नेता टिकैत के काफिले पर हुआ हमला, BJP पर लगाया आरोप

Share on:

नई दिल्ली: देश में पिछले कई महीनों से केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के लिए विरोध प्रदर्शन चल रहा है, दिल्ली की सीमाओं पर पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसानों ने अपना प्रदर्शन पिछले वर्ष से जारी रखा हुआ है। सरकार के इस नए कृषि कानून के विरोध में जारी इस किसान अंदोलन के सबसे बड़े नेता राकेश टिकैत है। किसान नेता राकेश आज इस विरोध के संबंध में ही राजस्थान के अलवर के हरसौरा में सभा को संबोधित करने गए थे और इस डॉर्न उनके काफिले पर हमला होने की खबर आई है।

बता दें कि आज राजस्थान में किसान सभा को संबोधित करने जा रहे नेता राकेश टिकैत के काफिले पर भीड़ ने हमला कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हमला अलवर के हरसौरा में सभा को संबोधित कर बानसूर जाते वक़्त हुआ है। किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर ततारपुर में भीड़ ने पतराव शुरू कर दिया जिसमे उनकी कार के शीशे भी टूटे है। इतना ही नहीं आज के इस हमले में किसान नेता राकेश पर असामाजिक तत्वों ने स्याही भी फेंकी।

किसान नेता के काफिले पर हुए हमले के बाद अलवर की मत्स्य युनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप यादव समेत चार अन्य लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। आज काफिले में हुए हमले के दौरान भीड़ पर काबू कर पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को वहां सुरक्षित निकाल लिया है।

आज हुए इस हमले का वीडियो किसान नेता ने खुद अपने ट्वीटर अकॉउंट पर शेयर किया है और लिखा कि “राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें।” आज हुए इस हमले का आरोप उन्होंने बीजेपी पर लगाया है।

https://twitter.com/RakeshTikaitBKU/status/1377942417026940928?s=20