बंगाल: प्रशासन की बड़ी चूक, बीजेपी के काफिले पर हमला, बाल बाल बचे नड्डा और विजयवर्गीय

Shivani Rathore
Updated on:

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव के पहले यहां की सियासत जम से गरमा रही है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला हो गया है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष डायमंड हार्बर जा रहे थे इसी दौरान शिराकोल में उनके काफिले पर हमला बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने कैलाश विजयवर्गीय की गाडी में भी तोड़ फोड़ किया। इस हमले में बीजेपी के एक कार्यकर्त्ता गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया एवं पुलिस की गाडी पर भी तोड़-फोड़ किया। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए एवं प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने लाठीचार्ज किया।

इसके पहले डॉयमंड हार्बर जाते वक़्त टीएमसी के समर्थकों ने नड्डा की गाड़ी रोकने की कोशिश की। उनकी गाडी के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया था। आपको बता दे की यह पहली दफा नहीं है जब बीजेपी के किसी नेता पर हमला हुआ है। कुछ दिनों पूर्व भी बीजेपी नेता एवं बंगाल अध्यक्ष के ऊपर भी हमला हुआ था। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि कोलकाता दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला भी थमा नहीं है, बीते दिन भी उनके कार्यक्रमों में पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं थी। उन्होंने जेड प्लस की सुरक्षा के बावजूद उन्हें एस्कॉर्ट कार नहीं दी गई और न ही पॉयलट कार ही मुहैया कराई गई।