Aishwarya Rai से भी ज्यादा खूबसूरत है आत्माराम भिड़े की पत्नी, खूबसूरती और हॉटनेस के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी है फीकी

mukti_gupta
Published on:

Babita Ji : तारक मेहता का उल्टा चश्मा देशभर का इकलौता ऐसा टीवी धारावाहिक होगा जिसे देश के हर वर्ग द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इसके साथ ही इस सीरियल के एक- एक करैक्टर को भी दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। फिर चाहे तारक मेहता और जेठालाल की जोड़ी हो, बापू जी और टप्पू, बबिता और जेठालाल को तो खूब ज्यादा पसंद किया जाता है।

Babitaji के भी खूबसूरत दिखती

हालाँकि इस शो में वैज्ञानिक अय्यर भाई की पत्नी Babita Ji जो बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखाई गयी है। जेठालाल भी बबिताजी को बहुत ज्यादा पसंद करता है। लेकिन इसी धारावाहिक में आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल जो कि एक शिक्षक का है, वो शिक्षक के साथ साथ गोकुलधाम सोसाइटी का सेक्रेटरी भी है। इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. अब फैंस इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं।

बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की काफी बड़ी स्टारकास्ट है। इनमें से शिक्षक का रोल अदा करते मंदार चांदवड़कर जो आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाते हैं। इस शो में ‘भिड़े मास्टर’ की शो में माधवी पत्नी हैं, लेकिन इनकी असल लाइफ पत्नी भी कुछ कम नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानते है तारक मेहता के आत्माराम की पत्नी Babita Ji से भी खूबसूरत हैं।

आत्माराम भिड़े की पत्नी स्नेहल,खूबसूरती और हॉटनेस के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बहुत फीकी है। मंदार चांदवड़कर और स्नेहल एक बेटे के पेरेंट्स हैं। दोनों के क्यूट से बेटे का नाम पार्थ है। मंदार अपनी फैमिली के साथ खूब वक्त बिताते हैं। इसके साथ ही वो बीतें कई सालों से इस शो में काम कर रहे है, हालांकि इससे पहले भी वो बीतें कई सालों मराठी इंडस्ट्री से भी काम कर चुके है।

Also Read : पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

बता दें, आत्माराम भिड़े की पत्नी सुंदरता के सामने बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी फेल नजर आती हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं। और घर के कामकाज को देखती हैं। सोशल मीडिया पर वह खुछ खास एक्टिव नहीं रहती हैं।