AAP नेता आतिशी ने किया बड़ा दावा, कहा- ‘हाई शुगर लेवल पर इंसुलिन न दिया जाए तो व्यक्ति हो सकता है मल्टी ऑर्गन फेल्योर का शिकार’

srashti
Published on:

मंत्री आतिशी ने 20 अप्रैल को सीएम केजरीवाल की डायबिटीज और शुगर लेवल रिपोर्ट शेयर कर बड़ा दावा किया है। उन्होंने तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की 12 से 17 अप्रैल तक की शुगर लेवल रीडिंग शेयर की है।

आतिशी ने लिखा- अगर इतने हाई शुगर लेवल पर इंसुलिन न दिया जाए तो व्यक्ति धीरे-धीरे मल्टी ऑर्गन फेल्योर का शिकार हो सकता है। यह कैसी क्रूर सरकार है जो मधुमेह के रोगियों को इंसुलिन देने से इनकार कर रही है। आतिशी ने पूछा कि जेल प्रशासन ने केजरीवाल के खाने की रिपोर्ट ईडी को ई-मेल क्यों की? उन्होंने आरोप लगाया कि अंग्रेजों की तरह मोदी सरकार भी अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर कैदियों का खाना और दवा बंद करने की साजिश कर रही है।

वही सौरभ भारद्वाज ने भी आरोप लगाया कि कुल मिलाकर यह केजरीवाल को खत्म करने की साजिश है, ताकि उनके कई अंग खराब हो जाएं और 2-4 महीने बाद जब वह जेल से बाहर आएं तो किडनी और दिल का इलाज कराने जाएं। न्यायिक हिरासत मंजूर करते हुए अदालत ने केजरीवाल को दैनिक शर्करा स्तर की निगरानी के लिए जेल में ग्लूकोमीटर ले जाने की अनुमति दी थी।ईडी के

मामला क्या है?

ईडी के मुताबिक, केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज है, लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मिठाइयां खा रहे हैं। शराब घोटाला मामले में केजरीवाल 18 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं और उन्हें घर का खाना खाने की इजाजत मिल गई है। इन आरोपों के बाद कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से केजरीवाल के खाने-पीने और दवाइयों की रिपोर्ट मांगी थी। इधर, केजरीवाल ने जेल में इंसुलिन उपलब्ध कराने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की।