मंगलवार सुबह 10 बजे यानि 12 फरवरी को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र का अनावरण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल सेंट्रल हाल में संबोधन भी होगा। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा, राज्यसभा के सभी दलों के सभी सांसद भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम की वजह से कल होने वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक को स्थगित कर दी गयी हैं।
Copyrights © Ghamasan.com