टीचर ने छीना मोबाइल तो बौखलाई छात्रा ने लगाईं स्कूल में आग, 20 लोगों की मौत, छात्रा सहित 10 जख्मी

bhawna_ghamasan
Published on:

गुयाना के एक स्कूल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक टीचर ने लड़की से मोबाइल क्या छीना 14 साल की छात्रा ने अपना आपा ही खो दिया। इस बात पर गुस्साई छात्रा ने पूरे स्कूल में ही आग लगा दी । आपको बता दें इस घटना में अभी तक 20 लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है और वहीं कई लोगों की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

 

आरोपी छात्रा खुद भी अपने ही हाथों से लगाई आग में झुलस गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक घटना दक्षिण अमेरिका देश गुयाना की है। घटना के अनुसार बीते सोमवार को रात के समय यहां स्थित महादिया सेकेंडरी स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में अचानक आग लग गई थी। हॉस्टल में संदिग्ध हालातों में रात के वक्त लगी उस आग ने स्कूल के हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया आग इस हद तक फेल गई की कोई कुछ समझ पाता तब तक चपेट में कई लोग आ चुके थे और इस घटना में कई लोगों ने अपनी जान गवा दी।

दमकल की गाड़ियां जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी। लेकिन आग बेकाबू होकर इस कदर फैल चुकी थी कि आग को अपने बस में लाना बहुत मुश्किल हो रहा था। आग में झुलसने से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना गुयाना की राजधानी जार्जटाउन से करीब 200 मील दूर स्थित सेंट्रल गुयाना टाउन में घटी।