आज यानी शनिवार को बंगाल चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. करीब 73 लाख से ज्यादा मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं. इन 30 में अधिकतर सीटें नक्सल बेल्ट जंगल महल रीजन में हैं.
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय बांग्लादेश में हैं. उन्होंने वहां से ट्वीट कर लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने बंगाल और असम के लोगों से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है.