आज यानी रविवार को भाजपा ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि “केरल में भाजपा का चार पार्टियों BDJS, AIDMK, जेआरएस, कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन है, बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी की 25 सीटें इन चार पार्टियों की होंगी। असम में भाजपा 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर हमारे सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे।”
अरुण सिंह ने आगे कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हमारे राज्य के अध्यक्ष एल.मुरुगन धारापुरम और एच.राजा कराईकुड़ी से चुनाव लड़ेंगे। अरुण सिंह ने कहा कि शनिवार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।
इस बैठक में केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम के प्रत्याशियों पर मोहर लगाई। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हम गठबंधन के तौर पर 25 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की यकीन है कि हमारा गठबंधन तमिलनाडु में सरकार बनाएंगा।
अरुण सिंह ने आगे बताया कि बीजेपी ने ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन को केरल के पलक्कड़ से टिकट दिया है वहीं, बाबुल सुप्रियो बंगाल के टॉलीगंज से चुनाव लड़ेंगे। BJP सांसद स्वप्नदास गुप्ता को बंगाल के तारुकेश्वर से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सांसद लॉकेट चटर्जी को चुनचुड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की चंडीतला सीट से ऐक्टर यशदास गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है।