MP Election 2023, Breaking News : बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, छत्तीसगढ़ में 5 महिलाओं समेत 21 प्रत्याशी लिस्ट में शामिल

Shivani Rathore
Published on:

MP Election 2023, Breaking News : आगामी चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. बता दे कि एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते हुए छत्तीसगढ़ से 21 और मप्र में 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा हैं. इस लिस्ट की सबसे अच्छी बात यह है कि बीजेपी ने पहली लिस्ट में उन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, जहां भाजपा पहले कमजोर थी. आचार संहिता से पहले प्रत्याशी घोषित करने की वजह यह है कि उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

 छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की सूची

बीजेपी ने मध्यप्रदेश के साथ साथ छत्तीसगढ़ के भी 21 उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिए हैं. इसमे से 10 अनुसूचित जनजाति, 1 अनुसूचित जाति और 5 महिलाएं भी इसमें शामिल है, जिनको टिकट दिया गया है. वहीं दूसरी ओर यह जानकारी भी सामने आ रही है कि सांसद विजय बघेल को विधानसभा का टिकट दिया गया है. वहीं भूपेश बघेल पाटन सीट से लड़ेंगे.

MP विधानसभा चुनाव

भाजाप के केंद्रीय कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने 39 नामों की घोषणा कर दी है. यहां देखें लिस्ट..